मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

धर्म परिवर्तन कराने से मचा बवाल


धमतरी। नगर पंचायत आमदी में इन दिनों धर्मातरण को लेकर बवाल मचा हुआ है। धर्मातरण के विरोध में लोग लामबंद होकर सीधे थाने पहुंच गए।
मंगलवार को पूर्वाह्न् ११ बजे बड़ी संख्या में आमदी के लोगों ने अजरुनी थाना पहुंच कर धर्मातरण कराने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की। धर्मसेना के प्रदेश संयोजक सुबोध राठी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नीलकंठ साहू, हेमंत माला की अगुवाई में आए लोगों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर आमदी के हालात से अवगत कराया। इस मौके पर सुबोध राठी ने कहा कि ग्रामीणों को प्रलोभन देकर बहकाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन कराकर हिन्दुओं की आस्था से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। झाड़-फूंक और प्रार्थना के द्वारा बीमारियों से निजात दिलाने के नाम से लोगों को बुलाकर बहकाया जा रहा है। तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल न जाकर ऐसी सभाओं में जाने कहा जाता है। बताया गया है कि प्रलोभन से आमदी में इस दौरान करीब सौ परिवारों ने धर्म परिवर्तन कर लिया था, जिनकी घर वापसी विभिन्न समाजों के प्रयास से हुई। हेमंत माला ने बताया कि धर्म परिवर्तन किए तीन लोग अब भी गांव से गायब हैं। इनमें बीरबल साहू की पुत्री पुष्पा साहू (२४), रामप्रसाद साहू के पुत्र दयानंद साहू, लखन साहू के पुत्र कमल नारायण साहू शामिल है । परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों को छिपाकर रखा गया है। न उनसे मिलने देते है , और न घर आने देते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचने वालों में हेमराज सोनी, दिलीपराज सोनी, यशवंत गजेंद्र, त्रिभुवन मटियारा, नारायण साहू, शिवप्रसाद साहू, लक्ष्मण साहू, राजू पटेल के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें