मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

चाईना का सामान चार दिन का


बिलासपुर निवासी गणपति रायल दो माह पूर्व हवा भरने का पंप गोल बाजार बिलासपुर से १५० रुपये में खरीदा। देखने में बहुत सुंदर पंप और एक माह तक वह पंप साइकिल में हवा भरता रहा। लेकिन धीरे-धीरे हवा भरने में कठिनाई होने लगा। पास के साइकिल मिस्त्री को दिखाने पर उसने बताया कि पंप का हवा भरने का प्रेसर कम हो गया है। आप जहां से खरीदे हैं वहीं लेकर जाये। जब पुन: गोल बाजार उसी दुकान में पहुंचे तो दुकानदार ने कहा हमें नहीं मालूम। आप ऐसा करो की दूसरा पंप ले जाओ। क्योंकि चाईना मॉडल का ऐसा ही होता है। चाईना मॉडल याने चार दिन चलने वाला। मैंने बिलासपुर के अनेक साइकिल मिस्त्री एवं दुकानदार के पास गया, सभी से पूछा कि साइकिल में हवा भरने वाला पंप अब हवा नहीं भर रहा है ये कैसे ठीक होगा? लेकिन इसका ठीक उत्तर किसी के पास नहीं था।
कई दिन हो गये मुझे हवा भरने के पंप खराबी का पता नहीं चला। पूछते-पूछते रोहरा साइकिल स्टोर्स शनिचरी बाजार पहुंचा तो उसके मालिक ने बताया कि इसमें यह एक रुपये का वायसर लगता है तथा इसको यहां से स्क्रू ड्रायवर से खोला जाता है। आप किसी साइकिल मिस्त्री के पास जाकर ठीक करवा लीजिए। तब मुझे समझ में आया कि चाईना का सामान चार दिन कैसे चलता है और मैंने फिर २०० रुपये का पुराना मॉडल का साइकिल में हवा भरने का पंप खरीदा। अब चाईना का सामान ना बाबा ना...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें