मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

दिल्ली परेड में थिरकेंगे डिंडौरी के बच्चे


जिले के स्कूली छात्र- छात्राएं दिल्ली में २६ जनवरी २०१२ को गणतंत्र दिवस मुख्य परेड में हिस्सा लेंगे। गुदुम बाजा की धुन पर लगभग २०० बच्चों ने स्थानीय कस्तूरबा कन्या शाला प्रांगण में गुदुम नृत्य की तैयारी शुरू कर दी है।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय व सांस्कृतिक मंत्रालय के पत्र के बाद छह से अधिक स्कूलों के छात्र- छात्राएं तैयारियों में जुटे हैं। नोडल अधिकारी पीएस राजपूत ने बताया कि गुदुम बाजा के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में गुदुम नृत्य प्रस्तुत करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने जिले के लगभग २०० बच्चों को तैयार करने संबंधी पत्र भेजा है, जिसके परिप्रेक्ष्य में गुदुम बाजा वादकों के साथ विद्यार्थियों ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। श्री राजपूत ने बताया कि १३ और १४ नवंबर को रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का दल डिंडौरी आएगा और छात्र-छात्राओं की तैयारियों का जायजा लेगा। उल्लेखनीय है कि गुदुम बाजा के साथ नृत्य में महारत हासिल करने वाले ललता राम, लखनलाल, जीवन धुर्वे, रमेश मरावी, रमेश धुर्वे और लेखपाल धुर्वे का छात्र- छात्राओं को पारंगत करने के लिए सहयोग लिया जा रहा है। वहीं प्राचीन डिंडौरी, कस्तूरबा कन्या शाला, एकलव्य विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय के लगभग दो सौ छात्र- छात्राएं नृत्य की तैयारी कर रहे है। छात्र-छात्राओं के अलावा लगभग ५० गुदुम वादक व नर्तकों का दल भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेगा।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें