मातृछाया के एक समारोह में असम के परिवार को एक बच्ची गोद दिया गया है। इस अवसर पर मातृछाया समिति के भास्कर वर्तक ने नन्हीं बच्ची को श्रीमती मानसी शर्मा के गोद में दिया, वैसे ही वहां पर उपस्थित बिलासपुर के गणमान्य नागरिकों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बिलासपुर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत शशिभूषण डेका भी उपस्थित थे। शशिभूषण ने कहा कि- मातृछाया पूरे देश को एक करने का काम कर रही है क्योंकि इस छोटे से मातृछाया से नि:संतान दंपतियों को अनेक हस्ते-खेलते शिशु उनके घर एवं जीवन को रोशन कर रहे है। श्री भास्कर राव जी वर्तक ने कहा कि मातृछाया के स्थापना होने के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रांत के अनेक स्थानों से शिशु हमें प्राप्त हो रहे है तथा ऐसे परिवारों में उनका जाना हो रहा है जिनकी कल्पना इस संस्था के बगैर नहीं की जा सकती। अब तक लगभग १७७ परिवारों ने मातृछाया से अनेक हस्ते-खिलखिलाते बच्चे प्राप्त किये है तथा मातृछाया समाज में व पूरे प्रदेश में एक स्थान बना चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें