सोमवार, 5 दिसंबर 2011

अर्जेन्टीना का बड़ा धन्ना सेठ हिन्दुस्तानी



ब्यूनस आयर्स। भारतीय मूल के किसान सिम्मरपाल सिंह अर्जेन्टीना के सबसे बड़े धन्ना सेठ बन गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिम्मरपाल ने कुछ साल पहले एक खेत में मूँगफली उगानी शुरू की थी और अब वे दक्षिण अमेरिका में धान तथा मक्का की खेती करने वाले सबसे धनी सेठ बन गए हैं। अर्जेन्टीना में उन्हें पीनट प्रिंसके नाम से जाना जाता है। अर्जेन्टीना, उरुग्वे तथा पैराग्वे में भारतीय राजदूत आर. विश्वनाथ ने बताया कि सिम्मरपाल सिंगापुर में अपनी एक कंपनी ओलमचलाते हैं जिसमें भारतीय मूल के लोग काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वे विश्व के प्रमुख चावल व्यापारियों में से एक हैं। सिम्मरपाल के पास अब 20 हजार हेक्टेयर मूँगफली के खेत हैं। वे 10 हजार हेक्टेयर जमीन पर सोया तथा मक्का उगाते हैं तथा ऐटर रियोस प्रांत के कोनकोरडिया में 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि सिम्मरपाल ने सबको अपने भारतीय अंदाज में किए जाने वाले कठोर परिश्रम से प्रभावित किया है तथा इसके साथ ही शांत लातिन शैली में अपने अर्जेन्टीना के कर्मचारियों की देखभाल भी की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें