सोमवार, 5 दिसंबर 2011

लड़कियों के जींस-टॉप पहनने पर रोक



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के नवगठित जिले प्रबुद्धनगर में लड़कियों के जींस, टॉप पहनने तथा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर उसके परिवार वालों को पंचायत में पेश किया जाएगा और सजा दी जाएगी। ब्राह्मण खाप पंचायत की सोमवार को यहाँ हुई सभा में लड़कियों के जींस और टॉप पहनने तथा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। श्री रामशरण शर्मा की अध्यक्षता में हुई पंचायत में कहा गया कि जींस, टॉप पहनने तथा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से लड़कियों में बेअदबी बढ़ रही है। पंचायत ने कहा यदि लड़कियों पर इस मामले में पाबंदी नहीं लगाई गई तो उनके परिजनों को पंचायत में आना होगा और उन्हें सजा का भी सामना करना होगा। -साभार, नई दुनिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें