गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

बाबू व्यक्ति नहीं विचारधारा का नाम है



धमतरी। स्व. बाबू पंढरीराव कृदत्त एक व्यक्ति का नाम नहीं है बल्कि एक विचारधारा का नाम है। समाजसेवक के रूप में उन्होंने जो कार्य किया है वह सभी के लिए अनुकरणीय है। उनके कार्यों को शब्दों में समेट पाना मुश्किल है। यह बातें स्व. बाबू पंढरीराव कृदत्त की पुण्यस्मृति में आयोजित व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कही।
आमातालाब रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में  आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि बाबूजी के नेतृत्व में भारतीय जनसंघ को बीजेपी के रूप में मार्गदर्शन मिला है। कहते हैं कि जब दाएं हाथ से दान किया जाए तो बाएं हाथ को खबर नहीं होनी चाहिए। पर आज के समय में लोग दान कम प्रचार ज्यादा करते हैं। बाबूजी ने जीवनभर लोगों की खुले दिल से सेवा की। उनके सहयोग से कोलियारी सहित कुछ अन्य स्थानों पर संचालित संस्थान आज भी कार्यरत हैं।
राजनीति को वे समाजसेवा का माध्यम मानते थे। उनसे जो व्यक्ति मिला वह उन्हीं का हो गया। उनके विचारों से ही आज की राजनीतिक कटुता को भुलाकर राजनीतिक शुचिता लाई जा सकती है। स्व. बाबू पंढरीराव कृदत्त स्मृति मंच ने जो यह आयोजन किया है, वह प्रशंसनीय है। अगले साल जब यह आयोजन हो तो अविभाजित मध्यप्रदेश के जिन लोगों ने बाबूजी के साथ काम किया था, उन्हें भी इस कार्यक्रम में निमंत्रण दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि:शक्तजन आयोग के अध्यक्ष इंदर चोपड़ा ने की। श्री चोपड़ा ने बाबू जी को महान, विचारवान एवं चिंतनशील व्यक्ति बताते हुए उनके व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अरूण चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, नपाध्यक्ष डॉ.एनपी गुप्ता, उपाध्यक्ष चित्ररेखा निर्मलकर थे। अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जानकीदेवी पवार, सविता यादव, शारदा साहू, अनिता सोनकर, पूजा कुंजाम, विथिका विश्वास, चंद्रकला पटेल, संतोष यादव, अनिल यादव, रामभगत यादव, कुमार रणसिंह, वामनराव मगर, कुलेश्वर सोनी, राधे साहू, कमलकिशोर, महेश साहू, जयराम, युगलकिशोर साहू, मोहित नारायण, दिलीप राज सोनी, राजेन्द्र शर्मा, एआर थिटे, डोमार सिंह, दयाशंकर सोनी, कल्पना रणसिंह, अवधराम साहू, मालकराम साहू, हरीशचंद्र साहू, श्यामसुंदर यादव, चोखाराम देवांगन, अवधराम साहू, टीकाराम निर्मलकर, विसंभर निषाद, अजीत साहू, राजेन्द्र सिन्हा, बेनीप्रसाद तिवारी, शिवप्रसाद साहू, शिशुपाल महमल्ला, ललित सिन्हा, सुंदरलाल सिन्हा उपस्थित थे।
 बाबू पंढरीराव कृदत्त की तृतीय पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में उनके चित्र का अनावरण एवं स्थापना कर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज जैन थे। अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सन्मुखदास पंजवानी ने की।
नूतन उमावि : 
नूतन उमावि में भी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि श्याम अग्रवाल थे। अध्यक्षता प्रकाश गोलछा ने की। विशिष्ट अतिथि शारदाप्रसाद शर्मा, गुणवंत राव बाबर, शिवाजी राव कृदत्त, जी.पटेल उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्याम अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि स्व.बाबूजी का व्यवहार आत्मिक था। स्कूल में निबंध प्रतियोगिता भी रखी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें