गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

ईमानदारी अभी जिंदा है


पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन के शेड में खड़ी गौड़ एक्सप्रेस के एसी टू टीयर कंपार्टमेंट में एक सफाईकर्मी को गुरुवार दोपहर लावारिस बैग में रखे २३ लाख रुपये मिले। महिला सफाईकर्मी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। इस रकम के सभी नोट एक हजार रुपये के हैं। सूचना मिलने पर आरपीएफ और इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार ३१५३ अप गौड़ एक्सप्रेस सियालदह से मालदा टाउन स्टेशन पहुंची। दोपहर को जब एक महिला सफाईकर्मी स्टेशन के नजदीक स्थित शेड में एसी टू टीयर कंपार्टमेंट की सफाई कर रही थी, तब उसे एक बैग मिला। उसने अन्य कर्मचारियों के सामने जब बैग को खोलकर देखा तो सभी दंग रह गए। बैग एक-एक हजार के नोटों से भरा हुआ था। इसी के बाद सूचना रेलवे सुरक्षा बल [आरपीएफ] और रेलवे पुलिस थानों को दी गई। मालदा डिवीजन के सुरक्षा अधिकारी एमुदान लुइस ने बताया कि पूरी रकम २३ लाख है। सारे नोट एक प्राइवेट बैंक की गड्डियों में हैं। अनुमान है कि किसी यात्री की गलती से बैग कंपार्टमेंट में छूट गया। हालांकि कोई उक्त रकम पर दावेदारी के लिए नहीं आया। रकम फिलहाल इंग्लिश बाजार थाने की हिफाजत में है।

1 टिप्पणी:

  1. यह देश की जनता की इमानदारी है वरना देश की व्यवस्था व देश के नेता इतने भष्ट हैं कि कुछ कहा न जाए तभी ठीक है।

    जवाब देंहटाएं