गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

अभाविप ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन


जांजगीर-चांपा। केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम से इस्तीफे की मांग व उन पर कार्रवाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में धरना दिया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
छग प्रांत सहमंत्री जितेन्द्र देवांगन ने कहा कि देश में हो रहे बड़े घोटाले केन्द्र सरकार सहित उनके मंत्रियों द्वारा किए जा रहे हैं और २००३ के २जी स्पेक्ट्रम घोटाले में ए राजा के साथ तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी शामिल थे। संसद की गरिमा एवं राष्ट्रहित को देखते हुए अभाविप पी चिदंबरम से इस्तीफे की मांग करती है। जिला सह संयोजक अभिमन्यु राठौर ने कहा कि केन्द्र सरकार के एक प्रमुख मंत्री, जिसे उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री का दर्जा दिया है, वे भी २जी स्पेक्ट्रम घोटाले में संलिप्त हैं। कार्यक्रम को नगर मंत्री राहुल सेन, नगर संयोजक शिव कश्यप, शिवशंकर यादव, सुदीप उपाध्याय, नीलांशु ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सदस्य प्रीतम केशरवानी व आभार प्रदर्शन प्रांतीय सदस्य अजीत पटेल ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्र साहू, आकाश तिवारी, प्रयांश, मणीकांत, अरविंद, कालू, लोकेन्द्र, आकाश राठौर, पीयुष, आनंद सोनी, अजीत, राहुल, विजयेन्द्र, ललित, देव दवांगन, मुरारी प्रधान, भीम प्रसाद, ओमप्रकाश साहू, मनोज सोनवानी, अमित,सरवन, मयंक, प्रदीप सिंह सहित जिले अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें