जयपुर लिटरेचल फेस्टिवल के तीसरे दिन अमरीका की मशहूर टॉक शो होस्ट और एक्ट्रेस ओप्रा विन्फ्रे का जादू चला। विन्फ्रे के प्रवेश करते ही डिग्गी पैलेस जगमगा उठा। सेशन के लिए फ्रंट लॉन में पहुंची ओप्रा ने लोगों का नमस्ते से अभिवादन किया। इसके जवाब में पूरा सत्र तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। सेशन के दौरान ओप्रा ने अपने जीवन, काम और भारत के पहले दौरे के बारे में विचार साझा किए।
ओप्रा ने कहा कि वे खुले दिमाग से भारत आई है। उन्होंने कहा कि भारत में मानवता का अर्थ काफी व्यापक हो जाता है। वे भारत में अधिक विकसित, उन्मुक्त व सम्पन्न महसूस करती हैं। वह भारत आकर धन्य हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें