सोमवार, 16 अप्रैल 2012

माना एयरपोर्ट स्वामी विवेकानंद के नाम पर


रायपुर। माना एयरपोर्ट अब स्वामी विवेकानंद के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को इस पर मुहर लगा दी। एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पिछले दो वर्ष से विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग नामों का प्रस्ताव नागरिक विमानन मंत्रालय को दिया था। विवेकानंद के नाम का प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से गया था।
प्रदेश से जिन नामों का प्रस्ताव गया था,उनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल, शहीद वीर नारायण सिंह, बाबा गुरु घासीदास, प्रदेश की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता, स्वामी विवेकानंद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल आदि नाम प्रमुख थे। नामकरण के साथ ही अब नामकरण की राजनीति थम जाएगी। केंद्र सरकार से औपचारिक आदेश आते ही एयरपोर्ट पर नया नाम लिखने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नामकरण का मसला राज्यसभा सदस्य श्रीगोपाल व्यास ने संसद में प्रमुखता से उठाया था। इधर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का अभार माना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें