अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में स्वदेशी इस्लामी आतंकवाद में खतरनाक वृद्धि हो रही है जबकि नई दिल्ली इसे सार्वजनिक रुप से स्वीकार करने में हिचकिचा रही है। सीआरएस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इस तरह का प्रमुख संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन है।
इसमें कहा गया कि नई दिल्ली की इस तथ्य को खुले रुप से स्वीकार करने में अनिच्छा के बावजूद भारत को भी अपने देश में पैदा इस्लामी आतंकवाद से खतरा है।
कांग्रेशियल रिसर्च सर्विस ने कहा कि नए उभरते संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के बारे में बड़े तौर पर माना जाता है कि यह स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के नया रुप है और यह संगठन हाल में हुए कई विस्फोटों में लिप्त पाया गया है जबकि सरकारी नेता इन घटनाओं के लिए लगातार पाकिस्तान को उकसाने वाला करार दे रहे हैं।
सीआरएस द्वारा तैयार ९४ पेज की यह रिपोर्ट एक सितंबर को जारी की गई थी और इसकी एक प्रति कल फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स द्वारा गत दिनों सार्वजनिक की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें