मंगलवार, 4 अक्तूबर 2011

विद्यालय खोलने के लिए अन्नागिरी

अन्ना के सत्याग्रह से पुरे देश में जनजागरण हुआ उसके परिणाम अब दिखने लगे अहि एक ऐसी ही मिसाल छतीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में दिखने को मिली जब बच्चों ने अन्नागिरी दिखाई 
          चारामा विकासखण्ड के मरकाटोला में विद्यालय खोलने की मांग को लेकर शाला का बहिष्कार कर रहे बच्चों ने अनशन का फैसला लिया है.यह कदम तब उठाया गया जब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से इस आंदोलन को खत्म करने की पहल नही की गयी . ग्रामीणों व छात्रों का कहना है कि पिछले साल से शिक्षा विभाग तथा जनप्रतिनिधियों कों आवेदन दिये जा रहे है। २९ अगस्त कि स्कूल में ताला बंदी करने बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया इसके बाद छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गयी। छात्र रोज गणवेश में (स्कूल ड्रेस) में आते है और पंचायत भवन के सामने धरने पर बैठते है।
           छात्रों का कहना है कि उन्हें इस बात कि प्रेरणा अण्णा हजारे जी से मिली है। विद्यालय की छात्रा मिनाक्षी ने बताया कि गांव में हाईस्कूल खोलने की मांग को लेकर वे शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें