छत्तीसगढ़ के ९,७३४ पंचायतों में ग्राम सभा में सूचना के अधिकार अधिनियम २००५ की जानकारी ग्रामीणों के दी जायेगी। ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा आम जनता के द्वारा होगी। योजनाओं के लिए हितग्राहियों का चयन भी ग्राम सभा में होगा। सभा में पिछली बैठकों में पारित कार्य के क्रियान्वयन का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार वार्षिक विकास प्रतिवेदन भी होगा। २००७-०८ से २००९-१० से स्वीकृत कार्य, लागत व निर्माण कार्यों पर किये गये व्यय का अनुमोदन ·के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जारी करने का प्रस्ताव पारित किया जायेगा। सार्वजनिक स्वच्छता और संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत घरों में निर्मित और निर्माणाधीन पक्के सौचालयों और उनके स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा भी ग्राम सभाओं में की जायेगी। २००९-१० में ग्राम पंचायतों कों उपलब्ध ·राई गई राशि के आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत कर सभा में अनुमोदन कराया जायेगा। ग्राम पंचायतों में करो की वसूली व बकाया करो की ताजा स्थिति की समीक्षा तथा नये करो की संभावना पर भी चर्चा की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें