कवर्धा जिले में मैकल श्रेणी पर्वत के तराई के बीच ग्राम खुरमंडा की पहाड़ी में तीन प्राकृ तिक गुफाएं मिली है। इन गुफाओं के दीवारों में भगवान गणपति, लक्ष्मी एवं शेषनांग की आकृतियां उकेरी गई है। यह तीनों गुफाएँ लगभग १५ से ३० फीट गहरी है। जब से इन गुफाओं का पता चला है तब से यहां श्रद्धालुओं के प्राकृतिक प्रेमियों को तांता लगा हुआ है।
सबसे बड़ी गुफा ३० फीट गहरी है इसकी दीवारों में मां लक्ष्मी की आकृति है, दूसरी गुफा २० फीट गहरी है इसमें गणपति तथा तीसरा १५ फीट गहरी गुफा में शेषनांग की आकृति उकेरी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें