रविवार, 23 अक्तूबर 2011

कलाकृति का किया प्रदर्शन

पखांजूर। परलकोट में छोटे व मध्यम वर्ग के कलाकारों की कलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ग्रामीण सामाजिक विकास समिति द्वारा आजीविका प्रोत्साहन मेले का आयोजन पखांजूर में किया गया। कलाकारों को जब इस प्रकार का मंच मिला एवं समाज में उन्हें एक नई पहचान मिली एवं कई कलाकारों की कलाकृती हाथो हाथ बिक्री जिससे इन कलाकारो में अपने जीवन स्तर सुधारने व आयवृद्घि करने के लिए एक वैकल्पिक संभावनाएं मिली। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अक्टूबर गांधी जयंती मनाकर किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मायारानी सरकार द्वारा उदघाटन किया गया उन्होंने कहा कि गांधी जयंती मनाने का यह एक सार्थक प्रयास था अब तक सिर्फ लोग गांधी जयंती को एक दिवस के रूप में मनाते आए है। पहली बार स्वदेशी वस्तु को अपनाने के सिद्घांत को ग्रामीण सामाजिक विकास समिति वास्तविक रूप में अपनाया गया। इस प्रदर्शनी में बांस, लकड़ी, कपड़ा, कागज, मिट्टी, लोहा द्वारा बनाई गई।  प्रदर्शनी में लगभग तीन हजार लोग आए जिसमें से अधिकांश लोगों ने आयोजक समिति द्वारा कला के बारे में पूछा कहा के कलाकार है लोग अचंभीत रहे कि सभी कलाकार इस विकास खंड के है।
लोक कलाकार संजीत सरकार ने पहली बार कला का प्रदर्शन किया जिसमें उनकी सारी कलाकृति का विक्रय हो गया उन्होंने कहा ऐसा मंच यदि उन्हें मिलता रहे तो इससे भी अच्छी कलाकृति बना सकते है। इस मेले में छग राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकर बास मिशन व हस्ताशिल्पी विकास बोर्ड द्वारा अपना स्टाल लगाए। इस मंच द्वारा इन विभागों ने अपनी योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाए जिस से ग्रामीण कलाकार व लोग आगे आ पाया। आयोजन समिति व कलाकारों के उत्सव के लिए छग राज्य के वन मंत्री ने हिस्सा लिए एवं सभी कलाकारों व आयोजक समिति में उनकी समस्या सुनी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रभंजन हालदार ने मंत्री को धन्यावाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समिति का मनोबाल बड़ा है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें