बुधवार, 12 अक्तूबर 2011

क्या मणिपुर भारत में नहीं है!



पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर ६५ दिनों से आर्थिक नाकेबंदी से गुजर रहा है भारत सरकार को चिंता क्यों नहीं, क्या मणिपुर भारत में नहीं है?

१ अगस्त से मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी है इस नाकेबंदी के कारण आम जनजीवन नरक जैसा जीवन भोगने के लिए मजबूर हो गया है। वहां पर भोजन तथा दैनिक उपयोग की कीमतें आसमान छू रही है। वहां पर पेट्रोल और डीजल २०० रुपये से अधिक प्रति लीटर तथा गैस सिलेण्डर काला बाजारी २००० रुपये में मिल रहा है। क्योंकि मणिपुर की जीवनदायिनी सड़क मार्ग ३९ व ५३ को बंद कर दिया गया है। वहां पर कुकी जनजातियों  द्वारा जिरिबाम  पूर्ण कालिक राजस्व जिला बनाने की मांग को लेकर है। यह मांग ४० वर्ष पुरानी है। इस मांग का नागा जनजाति विरोध कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें